That's Manish Pandey for you. Banged in short and Pandey smokes it over cow corner. A 81-metre hit. The ideal length for him and he tees off. He's away with a maximum and Warner liked it too. This is completely battered! Stand and deliver! Back of a length ball around off, Pandey pulls this hard over the fence at mid-wicket for a biggie. Manish Pandey's massive six reminds everyone of Rohit Sharma.
पुल शॉट क्रिकेट का सबसे खूबसूरत और शायद सबसे मुश्किल शॉट है. हर खिलाड़ी पुल शॉट नहीं मार सकता है. कैच आउट होने चांसेज ज्यादा रहते हैं. और अक्सर पुल शॉट मारते हुए खिलाड़ी आउट होते हैं. पर कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें इस शॉट खेलने में महारत हासिल है. मौजूदा समय में रोहित शर्मा पुल शॉट के सबसे बड़े और जबरदस्त खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा पुल शॉट खेलते हुए लगभग 268 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं और एरर यानी गलती के चांसेज कम होते हैं. पर आज रोहित शर्मा की याद मनीष पांडे ने दिला दी.
#ManishPandey #RohitSharma #SRHvsKKR